सरवाटेक (मिल्क रिप्लेसर) उपयोग करने का सही तरीका
15 Jan, 2026

गाय के बछड़े के लिए

140 ग्राम मिल्क रिप्लेसर पाउडर को 1 लीटर साफ़ गर्म पानी (45–50 डिग्री तापमान) में डाल दें और 2 मिनट अच्छे से किसी चम्मच से मिक्स करें।
उसके बाद फीडिंग बोतल में (38–40 डिग्री तापमान) बछड़े को पिलाएँ।
उसी प्रकार 2 लीटर मिल्क रिप्लेसर बनाने के लिए 280 ग्राम पाउडर और 2 लीटर गर्म पानी लेकर बनाएं।
1 किलो पाउडर + 7 लीटर गर्म पानी से 8 लीटर मिल्क रिप्लेसर तैयार होता है।

भैंस के बछड़े के लिए

170 ग्राम मिल्क रिप्लेसर पाउडर को 1 लीटर साफ़ गर्म पानी (45–50 डिग्री तापमान) में डालकर इस्तेमाल करें।

**** याद रखें, उबलते पानी में पाउडर मिक्स नहीं करना है और न ही ठंडा दूध बछड़े को पिलाना है।
काफ को बनाने के बाद, फ़्रेश बनाइए, फ़्रेश पिलाइए।

कितना पिलाना है?

0–4 दिन : खीस या माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाएँ।
5–12 दिन तक : 2 लीटर सुबह, 2 लीटर रात।
12–90 दिन तक : 3 लीटर सुबह, 3 लीटर रात पिलाएँ।

*** याद रखें, मिल्क रिप्लेसर के अलावा समय से कीड़े की दवाई दें।
पाँचवें दिन से सॉलिड फीड या काफ स्टार्टर दें ताकि रूमेन का विकास जल्दी शुरू हो।
90 दिन बाद आपका काफ 1.5 से 2 किलो दाना खाने लगेगा और मिल्क रिप्लेसर देना 90 दिन (3 महीने) बाद बंद कर दें।

धन्यवाद
आपका सवाटेक इंडिया एनिमल न्यूट्रिशन
9918086936, 8840596884